ऐसी नो-बॉल: टीम इंडिया का गेंदबाज़ फँसा मैच-फिक्सिंग में?




अबू धाबी में एक T10 लीग होती है। यानी दोनों टीमों को 10-10 ओवर खेलने होते हैं। जो ज़्यादा रन बना ले, वो मैच जीत ले। अब ऐसे टूर्नामेंट में एक एक गेंद मायने रखती है। ऐसे में एक टीम चेन्नई ब्रेव्स के लिये अभिमन्यु मिथुन गेंदबाज़ी कर रहे थे। अब क्रिकेट जाने वाले मिथुन को जानते हैं। मिथुन टीम इंडिया के लिए चार टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। और तो और पाँच odi के मैच भी इंडिया के लिये खेले हैं। अब T१० के अबू धाबी के एक मैच में, मिथुन ने एक ऐसी नो-बॉल की कि लोगों की आँखें फटी की फटी रह गई। चलो एक दो इंच से नो बाल हो समझ में आता है। पर इतनी बड़ी नो बॉल। यानी एक फुट से भी ज़्यादा? इससे छोटी नो-बॉल करने पर तो पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ़ पर मैच-फिक्सिंग के आरोप में बन लग गया था। अब मिथुन के साथ क्या हो? ये देखते हुए कि T10 की अबू धाबी की लीग में विजेता विजेता को 1 करोड़ रुपये मिलते हैं?